Tuesday, January 17, 2012

Pyaar deewana



प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर खुशी से हर ग़म से बेगाना होता है

शमां कहे परवाने से परे चले जा
मेरी तरह जल जायेगा, यहाँ नहीं आ
वो नहीं सुनता उसको जल जाना होता है
हर खुशी से हर ग़म से बेगाना होता है

रहे कोई सौ परदों में डरे शरम से
नज़र अजी लाख चुराए, कोई सनम से
आ ही जाता है जिसपे दिल आना होता है
हर खुशी से हर ग़म से बेगाना होता है

सुनो किसी शायर ने ये, कहा बहुत खूब
मना करें दुनिया लेकिन मेरे महबूब
वो छलक जाता है जो पैमाना होता है
हर खुशी से हर ग़म से बेगाना होता है

No comments:

Post a Comment